DrData Logo
DrData Logo

Total 2547 medical words with hindi meaning are listed in Indian Medical Dictionary

Word English Meaning Hindi Meaning
Acetonuria   Ketonuria. Presence of ketone bodies in the urine as in diabetes or starvation   मूत्र में कीटोन कणों का पाया जाना जैसे की मधुमेह या उपवास की अवस्था में होता है | 
Acetoum  Vinegar   सिरका  
Acetous   1.Pertaining to, producing or resembling acetic acid, 2. Sour in taste   1. एसिटिक एसिड से सम्बन्धित, एसिटिक एसिड को उपन्न करने वाला अथवा उससे मिलता-जुलता २. खट्टे स्वाद वाला  
Acetylation   Introduction of an acetyl radical into an organic molecule   किसी कार्बनिक अणु में एक एसिटाइल मौलिक उपादान का प्रविष्ट होना, एसिटिलीकरण 
Acetylator   The organism which is capable of metabolic acetylation   एह जीव जो चयापचयी एसिटिलीकरण की क्षमता रखता हो  
Acetylbetamethylcholine   A derivative of acetylcholine which is a strong stimulus to the parasympathetic nervous system and lowers the blood pressure   एसीटाइलकोलीन का एक व्युत्पन्न जो परानुकम्पी तंत्रिका तन्त्र के लिय एक शक्तिशाली उद्दीपन होता है और रक्त चाप को कम करता है | 
Acetylcholine   A substance essential for transmitting the nerve impluses at the myoneural junction, produced at the ending of the nerve fibres as a result of stimulation and is quickly destroyed by the enzyme cholinesterase   पेशी तन्त्रिका संगम पर तन्त्रिका सूत्रों के सिरों पर उद्दीपन के फलस्वरूप उत्पन्न होने वाला एक पदार्थ जो तन्त्रिका आवेगों के संचारण के लिए आवश्यक होता है तथा शीघ्र ही कोलिनेस्टेरेंज नामक एन्जाइम द्वारा नष्ट हो जाता है | 
Acetylcholinesterase   An enzyme present in muscles, nerve cells and red blood cells which stops the action of Acetylcholine   पेशियों, तन्त्रिका कोशिकाओं एवं लाल रक्त कोशिकाओं में स्थित एक एन्जाइम जो एसीटाइलकोलीन की क्रिया को रोक देता है | 
Acetyle   The univalent radical, CH3CO. The combining form of acetic acid   एक वैलेन्सी वाला मौलिक उपादान CH3CO जो एसिटिक ऐसिड का संयुकत रूप है | 
Acetylene   A colorless, volatile, explosive gas with a garlic-like odor   एक रंगहीन, उड़नशील, विस्फोटक गैस जिससे लहसुन जैसी गन्ध आती है | 
Achalasia   Failure to relax, e.g. achalasia cardia in which the food passes with difficulty into the stomach due to failure of relaxation of the cardiac sphincture   अशिथिलता, शिथिल होने में असमर्थता जैसे अभिह्र्दजठर अशिथिलता जिसमे अभिह्र्द- संवरणी के अशिथिलन के कारण भोजन कठिनाई के साथ आमाशय में पहुँचता है | 
Ache   A dull or severe continuous pain distinguished from a sudden of spasmodic pain   एकदम से अथवा ऎठन के साथ होने वाले दर्द से भिन्न मन्द या तेज लगातार होने वाला दर्द  
Acheilia   Congenital absence of one or both lips   एक या दोनों का होंठो का जन्मजात अभाव  
Acheiria   1. Congenital absence of one or both hands 2. Sense of loss of one or both hands 3. Inability to determine that which side of the body has been stimulated   1. एक या दोनों का हाथों का जन्मजात अभाव २. एक या दोनों का हाथों का अभाव महसूस होना | 3. यह निशिचत नहीं कर पाना की शरीर के किस पाश्रर्व को उत्तेजित किया गया है |  
Acheiropodia   Congenital absence of both hands and feet   दोनों हाथों एवं पैरो का जन्मजात अभाव 
Acheirous, acheirus   A fetus without hands  बिना हाथ वाला भ्रूण 
Achievement age   The age of a person with regard to the level of learning acquired   किसी व्यक्ति की उसके शिक्षा स्तर उपार्जित करने के द्रष्टिकोण से आयु  
Achillobursitis   Inflammation of the bursa lying over the achilles tendon   एकिलस टेन्डन के ऊपर स्थित बर्सा या शलेषपुटी का शोथ 
Achillodynia   Pain in the Achilles tendon or its bursa   एकिलस टेन्डन अथवा इसके बर्सा में दर्द होना  
Achillorrhaphy   Suturing of the Achilles tendon   एकिलस टेन्डन की सिलाई करना  
Achillotenotomy, achillotomy   Surgical division of the Achilles tendon   शल्य क्रिया द्वारा एकिलस टेन्डन का विभाजन करना  
Achlorhydria   Absence of hydrochloric acid in gastric secretion   आमाशयिक स्त्राव में हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड की अनुपस्थिति, जठर-अनम्लता  
Achlorhydric anemia   A hypochromic microcytic anemia in achlorhydria   आमाशायिक रस में मुक्त हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड के अभाव में होने वाली ऐसी रक्ताल्पता जिसमें लाल रक्त कोशिकाएँ छोटी होती है तथा उनमे हीमोग्लोबिन की मात्रा भी कम होती है | 
Achloride   A salt other than a chloride  क्लोराइड के अतिरिक्त कोई लवण  
Achloropsia   Color blindness in which there is inability to distinguish green colors   वर्णान्धता जिसमे हरे रंग को नही पहिचाना जा सकता  
Acholia   Absence or lack of bile secretion or a condition which prevents bile from entering the duodenum   पित्त स्त्राव की कमी अथवा उसका बिलकुल न होना या ऐसी अवस्था जो पित्त को ग्रहणी या ड्योडिनम में प्रवेश करने से रोकती है, अपित्तता  
Acholic   Pertaining to acholia   अपैत्तिक, अपित्तता सम्बन्धी  
Acholuria   Absence of bile pigments in the urine   मूत्र में पित्त वर्णकों की अनुपस्थिति, अपित्तमेह 
Achondrogenesis   Failure of the growth of the bones of the extremities so that they become shortened while the head and trunk remain normal   भुजाओं की हड्डियों की वृद्धि का रुक जाना जिससे वे छोटी हो जाती है जबकि सिर एवं धड़ सामान्य रहते है | 
Achondroplasia   Chondrodystrophy. Defect in the cartilage formation at the epiphyses of long bones producing a type of dwarfism   लम्बी हड्डियों के अधिवर्ष पर उपास्थि के बनने में दोष उत्पन्न होना जिससे एक प्रकार का बौनापन पैदा हो जाता है उपास्थि-अबिकसन  
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 Next