DrData Logo
DrData Logo

Total 2547 medical words with hindi meaning are listed in Indian Medical Dictionary

Word English Meaning Hindi Meaning
General anesthesia   General anesthesia in which the whole body is affected with loss of consciousness. It may be produced by intravenous injection of an anesthetic or by inhalation of gas anesthetics such as ether, chloroform or nitrous oxide etc., by injection of an anesthetic into the subarachnoid space of the spinal cord or by introducing an anesthetic agent the rectum, usually done for surgical performances   सर्वदेहिक संज्ञाहरण जिसमें सम्पूर्ण शरीर प्रभावित होता है और बेहोशी हो जाती है | यह अधिकतर शल्य क्रिया करने के लिए किसी संज्ञाहारी का अन्त:शिराभ इंजेक्शन लगाकर अथवा गैस संज्ञाहारी जैसे ईथर, क्लोरोफार्म या नाइट्स ऑक्साइड के सूंघने के द्वारा, सुषमना रज्जु के अवजालतनिका अवकाश में किसी संज्ञाहारी का इंजेक्शन लगाकर अथवा किसी संज्ञाहारी पदार्थ को मलाशय में प्रविष्ट करके उत्पन्न किया जाता है |  
Gestational age   Age of a fetus which is determined from the date of onset of the last menstrual period   अन्तिम मासिक धर्म के शुरू होने की तारीख से किसी भ्रूण की ज्ञात की गई आयु  
Glandular abscess  Abscess around a lymph gland   लसीका ग्रन्थि के चारो ओर बनने वाला फोड़ा  
Gross anatomy, macroscopic anatomy   Study of the structures which can be seen with the naked eyes   नग्न नेत्रों से दिखाई दे सकने वाली सरंचनाओं का अध्ययन  
Group agglutinin  An agglutinin which has a specific action on a particular group of micro-organisms   सूक्ष्म जीवों के किसी विशेष समूह पर विशिष्ट क्रिया करने वाला एग्लूटिनिन 
Habitual abortion  Recurrent abortion  बार-बार होने वाला गर्भस्त्राव  
Hemolytic anemia   Anemia resulting from breaking down or destruction of red blood cells, which may be hereditary or acquired, as that resulting from infection or by the toxic effects of certain drugs   रक्ताल्पता जो लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने अथवा उनेक नष्ट होने से उत्पन्न होती है, जो अनुवांशिक या उपार्जित हो सकती है जैसे संक्रमण के फलस्वरूप अथवा कुछ औषधियों के विषैले प्रभावों से उत्पन्न हो सकती है  
Hiemalis acrodermatitis   Inflammation of the skin of the extremities occurring in winter season and disappearing spontaneously   जाड़ें के मौसम में होने वाला भुजाओं के त्वचा का शोथ जो स्वयं ही गायब हो जाता है | 
Histotoxic anoxia   Anoxia resulting from diminished ability of the cells to utilize available oxygen   कोशिकाओं के द्वारा उपलब्ध ऑक्सीजन के उपयोग करने की क्षमता में कमी होने के परिणामस्वरुप उत्पन्न होने वाली अनॉक्सिता  
Hydrochloric acid   Hydrochloric acid   नमक का तेजाब  
Hyperchloremic acidosis   Acidosis due to an abnormally high level of chloride in the blood serum   रक्त सीरम में क्लोराइड का असामान्य रूप से उच्च स्तर होने के कारण उत्पन्न होने वाली अम्लरक्तता  
Hyperchromic anemia   Anemia in which mean corpuscular hemoglobin concentration (MCHC)is greater than normal, so the red blood cells are stained darker than normal   ऐसी रक्ताल्पता जिसमें औसत कणिका-हीमोग्लोबिन सान्द्रता (एम सी एच सी) सामान्य से अधिक होती है, जिससे लाल रक्त कोशिकाएँ सामान्य से अधिक अभिरंजित होती है | 
Hypochloremic alkalosis   Metabolic alkalosis due to loss of chloride which is produced by sever vomiting   क्लोराइड की कमी जैसे की अत्यधिक उल्टियों में होती है, से उत्पन्न चयापचयी क्षारमयता 
Hypochromic anemia   Anemia in which there is hemoglobin deficiency which is much greater than the decrease in number of red blood cells, so the mean corpuscular hemoglobin concentration is lesser than normal  ऐसी रक्ताल्पता जिसमें हीमोग्लोबिन की कमी होती है जो लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी होने की अपेक्षा कही अधिक होती है जिससे औसत कणिका-हीमोग्लोबिन सान्द्रता सामान्य से कम होती है  
Hypokalemic alkalosis   Metabolic alkalosis due to excess of potassium loss which may be caused by diuretic theraphy  पोटेशियम की अत्यधिक कमी जो की मूत्रल औषधियों के द्वारा चिकित्सा किए जाने पर उत्पन्न हो सकते है, से उत्पन्न होने वाली चयापचयी क्षारमायता  
Immune agglutinin  A specific agglutinin causing immunity, found in the blood because of either recovery from the disease or having been inoculated with the micro-organisms   रोग विमुकित से या रोग उत्पन्न करने वाले सूक्ष्म जीवों को टीके अथवा इंजैक्शन द्वारा शरीर में पहुँचाने से रोगक्षमता उत्पन्न करने वाला रक्त में पाया जाने वाला एक विशिष्ट एग्लुटिनिन 
Incomplete abortion  Abortion in which part of the product of conception have been retained in the uterus   अपूर्ण गर्भ स्त्राव, भ्रूण के कुछ भाग का अन्दर गर्भाशय में ठहर जाना  
Inevitable abortion   An abortion that cannot be prevented   अपरिहार्य गर्भ स्त्राव, ऐसा गर्भ स्त्राव जिसे रोका न जा सके  
Intestinal anthrax  It is a rare form of anthrax characterized by pain in abdomen, vomiting, diarrhoea, enlargement of the spleen and the presence of bacilli anthrax in the feces. It is usually fatal   इस प्रकार एंथ्रेक्स बहुत कम होता है, इसमें पेट में दर्द होता है, उल्टियाँ होती है एवं दस्त आते है, तिल्ली बढ़ जाती है तथा मल में एंथ्रेक्स के जीवाणु , बेसीला एंथ्रेक्स पाये जाते है वह रोग अधिकतर प्राणनाशक होता है  
Iron-deficiency anemia   Anemia due to iron deficiency in the blood serum, low or absent iron stores, which may be due to inadequate intake of iron, its malabsorption, chronic blood loss, pregnancy and lactation   रक्त सीरम में लोहे की कमी, लौह-भण्डारों की कमी अथवा इनके अभाव के कारण होने वाली रक्ताल्पता जो लोहे को उचित मात्रा में ग्रहण न करने, इसके अपावशोषण होने, जीर्ण रक्त हानि, गर्भावस्था तथा दुग्धस्त्रवण में होती है, लौह, अल्पताजन्य रक्ताल्पता  
Lactic acid   Occurring in sour milk from fermentation of lactose and in the muscles during exercise   खट्टे दूध में लैक्टोज के खमीरण से तथा श्रम करते समय पेशियों में बनने वाला अम्ल  
Local anesthesia   Local anesthesia may be produced by blocking a nerve by an injection of alcohol or other substance into or very near trunk, by cooling the part of the body with ice or by applying a volatile liquid such as ethyl chloride, by injecting a local anesthetic solution such as procaine hydrochloride directly into the tissues as into the gums for extraction of a tooth or by application of an anesthetic directly to the surface to be anesthetized as by applying an anesthetic ointment   स्थानीय संज्ञाहरण जो एल्कोहॉल अथवा किसी अन्य पदार्थ का तन्त्रिका धड़ में अथवा इसके बहुत पास इंजेक्शन लगाकर किसी तन्त्रिका में रोध उत्पन्न करके, शरीर के भाग को बर्फ से अथवा उड़नशील द्रव जैसे इथाइल क्लोराइड के प्रयोग से ठण्डा करके, स्थानीय संज्ञाहरण विलयन जैसे प्रोकेन हाइड्रोक्लोराइड का सीधे ऊतकों में इंजेक्शन लगाकर जैसे किसी दाँत को निकालने के लिए मसूड़ों में इंजेक्शन लगाकर अथवा किसी संज्ञाहारी को संज्ञाहीन (सुन्न) करने वाले स्थान के तल पर सीधे लगाने जैसे किसी संज्ञाहारी मरहम के लगाने से, उत्पन्न होता है |  
Lymphatic cachexia  Cachexia caused by hodgkin's disease of the jymph nodes.  लसीका ग्रंथियों के हॉजकिन रोग में उत्पन्न क्षीणता एवं दुर्लाबता  
Macrocytic anemia   Anemia in which the red blood cells are abnormally enlarged   ऐसी रक्ताल्पता जिसमें लाल रक्त कोशिकाएँ असामान्य रूप से बढ़ जाती है, वृहत लोहितकोशिका रक्ताल्पता  
Major agglutinin, chief agglutinin  An immune agglutinin of which the largest concentration is present in the blood   रोगक्षम एग्लुटिनिन जिसकी सबसे अधिक सान्द्रता रक्त में विद्यमान रहती है, मुख्य एग्लुटिनिन  
Malarial C.  chronic malaria.   जीर्ण विषम-ज्वर, चिरकारी मलेरिया  
Malarial cachexia   Cachexia due to chornic malaria.  जीर्ण मलेरिया रोग में होने वाली क्षीणता एवं दुर्बलता  
Malignant adenoma   Adenocarcinoma   ग्रन्थिकार्सिनोमा 
Mechanical antidote  Antidote which absorption of the poison  विष के अवशोषण को रोकने वाला प्रतिकारक  
Megaloblastic anemia   Anemia in which megaloblasts are found in the red blood   ऐसी रक्ताल्पता जिसमें रक्त में मैगलोब्लास्ट पाये जाते है |